आखिरकार भारत ने पर्थ का अभेद किला भेद दिया है और ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर ही जबरदस्त शिकस्त दी है. ये खबर नई तो नहीं है लेकिन ये पुरानी भी नहीं है और अब ये हमेशा नई ही बनी रहेगी.
ये ऐतिहासिक जीत की खबर अब हमारी नहीं है, अब ये सबकी खबर है क्योंकि ये खबर देश में ही नहीं दुनिया में भी फ़ैल गई है कि Team India से ऑस्ट्रेलिया को मिला है कमरतोड़ हार का उपहार और बुमराह को मिला है मैन ऑफ़ दी मैच,
क्रिकेट की दुनिया में हैरानी नहीं है क्योंकि सबको पता है कि ये टीम इण्डिया है जो कुछ भी कर सकती है. सच तो ये भी है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर ही मात देने का किसी के पास माद्दा है तो वो भारत ही है.
भारत ने सिर्फ पर्थ टेस्ट जीता ही नहीं है भारत ने ऑस्ट्रेलिया से ये टेस्ट बुरी तरह से जीता है. ऑस्ट्रेलिया के मुँह से हार भी छीनी है और उनको 295 रनों की हार का उपहार भी दिया है. उनको हराना ही मुश्किल है और उनको उनके घर पर हराना तो और भी मुश्किल है. लेकिन ये काम टीम इण्डिया ने कर दिखाया है.
150 रनो पर पहली पारी में भारत को सिमटा देने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को पता था कि ये वही टीम है जो अभी एक औसत टीम न्यूज़ीलैण्ड से 3-0 से हार कर आ रही है. भारत का ध्वस्त मनोबल और अपने घर पर खेल रही टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया के मनोबल का अंतर भूमि और आकाश वाला अंतर था.
किन्तु ये अंतर मात्र कागज़ों में हो सकता है योद्धाओं में नहीं ! जो योद्धा है विजय उसकी होती है और जो योद्धा होने के अभिमान में मदहोश है पराजय उसकी होनी तय होती है. हुआ भी यही. आज की तारीख में खेलों की दुनिया की सबसे बड़ी खबर बना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पर्थ का प्रथम टेस्ट.
प्रथम पारी में 150 पर सिमट जाने वाले भारतीय क्रिकेटरों ने पलटवार किया और मेजबान टीम को 104 पर ढेर कर दिया. उसके बाद लगा दिया रनों का अम्बार और दे डाली चुनौती ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को – करो पार 534 रनों का पहाड़ ! पर ऐसा हो न सका क्योंकि एक तरफ थे ऑस्ट्रेलिया के ग्यारह दिग्गज बल्लेबाज़ और दूसरी तरफ था एक गेंदबाज़ जिसे कहते हैं बुमराह.
बूम बूम बुमराह ने अपने नाम को सार्थक किया और अपनी गेंदबाज़ी से विपक्षी पहलवानों के धुर्रे बिखेर दिए. आठ विकेट लेकर उन्होंने मैच का मुँह भारत की तरफ मोड़ दिया. बुमराह की जानदार गेंदबाजी के आगे जान निकल गई ऑस्ट्रेलिया की और बेजान लोग मैच कैसे जीत सकते हैं !
दूसरी पारी में बड़ी मेहनत करके भी 238 रन पर सिमट गई कंगारू टीम और उसके बाद एक छोटा सा यादगार जश्न मनाया टीम इण्डिया ने मैदान में जिसको समर्थन मिला तालियों का मैदान के चरों तरफ दर्शक दीर्घ में बैठे दर्शकों का.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल करके शानदार शुरुआत की है. अब दूसरा मुकाबला घरेलू टीम के साथ 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है.