अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत, सेमीफाइन में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को उसकी ही धरती पर पटखनी देते हुए 2 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गया है। बता दें कि भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची है।
सेमीफाइनल में शुरूआत में टीम का प्रदर्शन थोड़ा धीमा रहा। इंडिया को 245 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसमें टीम ने 32 रनों पर 4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन टीम के कैप्टन उदय सहारन और सचिन धास ने 171 रनों की शानदार पारी खेली और इंडिया की जीत पक्की की।
शतक बनाने से चूके सचिन धास
सचिन धास अपना शतक बनाने से चूक गए और 95 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने एक छक्का और 11 चौके जमाए। कप्तान उदय सहारन ने भी 124 गेदों में 81 रन बनाए। फाइनल में इस बार टीम भारत का मुकाबला ऑस्ट्रलिया या पाकिस्तान से होगा। क्योंकि दोनों टीमें गुरुवार को सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी और जो जीतेगा वो फाइनल में भारत से भिड़ेगा। बताते चलें कि पाकिस्तान अभी तक दो बार और ऑस्ट्रेलिया तीन बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है।
अब देखना ये है कि इंडिया फाइनल के लिए अपनी क्या स्ट्रैटजी बनाता है।