देसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) बंद हो गया है। कू के फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने इसकी घोषणा की। बता दें कि इसे माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (X) को टक्कर देने के लिए उतारा था। पिछले कई समय से कू किसी पार्टनरशिप की उम्मीद थी। लेकिन समय पर कू को कोई पार्टनर नहीं मिला और हाई टेक्नोलॉजी कॉस्ट के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया।
बता दें कि लॉस के चलते कंपनी ने अप्रैल 2023 में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया था। कू के फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने कंपनी के कुछ एसेट्स बेचने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़, अब तक122 लोगों की मौत
कू जब लॉन्च हुआ था तो कई फिल्मी स्टार्स से लेकर खिलाड़ियों तक ने अपने अकॉउंट्स बनाए थे। लेकिन आज कंपनी के बंद होने पर सभी हैरान हैं।
कू के फाउंडर्स अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने लिंक्डइन पर एक भावुकभरा पोस्ट किया है।