भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर है।
विराट कोहली नहीं रहेंगे उपलब्ध
बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का एलान किया है जिसमें विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है। बीसीसीआई ने बताया कि व्यक्तिगत कारण से विराट कोहली टीम के चयन के लिए उपलब्ध नहीं थें। बीसीसीआई उनके फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।
https://twitter.com/BCCI/status/1756183500737425906
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की हुई टीम में वापसी
17 सदस्यीय टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। हालांकि बीसीसीआई ने बताया है कि उनकी भागीदारी मेडिकल टीम से फिटनेस टेस्ट के बाद ही सुनिश्चित की जाएगी। आपको बताते चलें कि दोनों इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थें।
आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
आकाश दीप IN और आवेश खान आउट
भारतीय टीम से तेज गेंदबाज आवेश खान की छुट्टी हो गई है। उनके जगह चयन समिति ने आखिरी के तीन टेस्ट मैचों के लिए आकाश दीप को जगह मिला है। टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी लौटे हैं। सिराज को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था।
यह भी पढ़ें: सर और किरदार हमेशा ऊंचा रखा है आपने टीम इंडिया, अच्छे-बुरे दिन तो आते-जाते रहेंगे