आर्टिकल 370 का ट्रेलर आउट हो गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम एक बार फिर दमकार किरदार के साथ वापस आई हैं। यामी इस बार आर्टिकल 370 में एनआईए ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हैं। यामी गौतम, कश्मीर में भारत सरकार की तरफ से उन आतंकियों से लड़ती हैं जो हिंसा के लिए जिम्मेदार होता हैं।
डायरेक्टर सुहास जम्भाले ने आर्टिकल 370 के माध्यम से कश्मीर के हालातों को स्क्रीन पर लेकर आए हैं। फिल्म में यामी के साथ अरुण गोविल, पीएम के किरदार में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा राज जुत्शी और किरण कर्माकर भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि यामी की टीम आतंकियों और उनको सपोर्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो वो लोग आर्टिकल 370 की आड़ में भाग निकलते हैं। लेकिन तभी सरकार आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लेती है।
ट्रेलर तो लोगों को खूब पसंद आया, अब देखना ये है कि फिल्म अपना जादू चला पाती है कि नहीं।