पूरे देश में आज इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में योग किया और योग के बाद कश्मीरी महिलाओं के साथ फोटो क्लिक की। इस सराहनीय कदम की सोशल मीडिया पर खूब प्रसंशा हो रही है।
इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में गांधी मंडेला फाउंडेशन की ओर से भी सफदंरजेग एनक्लेव के पास डियर पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जीवन में योग के महत्व को जाना।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 contestants: वड़ा पाव गर्ल और दीपक चौरसिया..ये हैं 14 कंफर्म कंटेस्टेंट्स, घर का फर्स्ट लुक भी वायरल
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गांधी मंडेला फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जाजू जी उपस्थित रहे और योग की महत्ता के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान गांधी मंडेला फाउंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट नंदन कुमार झा ने श्याम जाजू जी का स्वागत किया और लोगों का खूब उत्साहवर्धन भी किया। योग सेशन के बाद स्नैक्स की व्यवस्था भी की गई थी। सभी लोगों ने योग आसान के गुर सीखे और खूब एंजॉय किया।
आज डियर पार्क, दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाँधी-मंडेला फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामूहिक योग में हिस्सा लिया। #योग #yogadaycelebration #yogaposes #yogadaily@narendramodi @BJP4India @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/UrYf7q36zB
— Shyam Jaju (@ShyamSJaju) June 21, 2024
आर.के. कैटरर्स की अहम भूमिका
दिल्ली में पाक उत्कृष्टता के प्रतिमान के रूप में प्रसिद्ध आर.के. कैटरर्स ने योग दिवस पर खास भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गांधी मंडेला फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जाजू जी द्वारा सम्मानित किया गया।