नीट पेपर लीक को लेकर देशभर के छात्रों में रोष है। पेपर लीक मामले में राज्य की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट (EOU) और बिहार पुलिस की जांच जारी है।
पेपर लीक मामले पर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पेपर लीक के मुख्य दो आरोपियों सिकंदर यादवेंदु और अमित आनंद से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं एक और आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश में है जारी है। संजीव कुमार, पूरे पेपर लीक का मास्टमाइंड बताया जा रहा है। 2010 में भी संजीव का नाम सामने आया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने उठाया NEET और UGC-NET मामला: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दुनिया की लड़ाई रोक देते हैं लेकिन…’
पुलिस के अनुसार नीट का पेपर सबसे पहले संजीव मुखिया के पास पहुंचा था। जानकारी मिली है कि संजीव ने चार मई की रात पटना के हॉस्टल में 20 से 25 छात्रों को रुकवाया और उन्हें NEET के क्वेश्चन पेपर देकर तैयारी करवाई।
NEET मामले पर अब विपक्ष भी मुखर हो गया है। कांग्रेस चारों ओर से सरकार को घेरने में लगी है। कांग्रेस ने कहा, ‘नीट एग्जाम देने वाले हज़ारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं। हम उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक INDIA आपके साथ है।’
https://twitter.com/kharge/status/1804189373564653898