जम्मू-कश्मीर में आज 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। सोमवार को पहले चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलावा भी छोटी-छोटी पार्टियों के प्रत्याशी आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi House Collapses: दिल्ली के करोल बाग में मकान ढहा, कई लोगों के दबने की खबर
पिछले चुनाव में जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के दौरान लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। तब विधानसभा सीटों की संख्या 87 थी। इस बार लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश है तो विधानसभा सीटों की संख्या 90 है।
#JammuKashmirAssemblyElections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान हुआ।
अनंतनाग-25.55%
डोडा- 32.30%
किश्तवाड़-32.69%
कुलगाम-25.95%
पुलवामा-20.37%
रामबन-31.25%
शोपियां-25.96% pic.twitter.com/D4oxvpJ2Mz— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें पीडीपी 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया था। लेकिन इस बार इन मुख्य पार्टियों के अलावा शिवसेना-यूबीटी, आम आदमी पार्टी, इंजीनियर रशीद की पार्टी और अपनी पार्टी भी मैदान में हैं।
90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में आज 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है।#JammuKashmir #VidhanSabhaElection2024 #Voting #PMmodi #PanchayatiTimes pic.twitter.com/7IGe0eg9e6
— Panchayati Times (@panchayati_pt) September 18, 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, “पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है…लोगों में काफी उत्साह है…हर पोलिंग स्टेशन पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है…”
शोपियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी ने कहा, “आज यहां पर हालात ठीक हैं और हम इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हैं… भाजपा ने यहां के हालात ठीक किए हैं…लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं…लोग आज प्रधानमंत्री मोदी से खुश हैं…”
शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान ने कहा, “लोगों में उत्साह है। वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है। आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए है।’
पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, “मैं मतदाताओं को मबारकबाद देना चाहता हूं। आज जिस प्रकार से लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं…यह स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है…”
#WATCH | Kishtwar, J&K: BJP candidate from Padder-Nagseni Assembly Constituency, Sunil Sharma says, "I want to congratulate the voters, the way people are coming out of their homes and exercising their franchise, all this shows that people have a lot of faith in democracy and the… pic.twitter.com/5CTrHYX86X
— ANI (@ANI) September 18, 2024