जम्मू-कश्मीर में आज 24 सीटों पर मतदान हो रहा है। सोमवार को पहले चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलावा भी छोटी-छोटी पार्टियों के प्रत्याशी आमने सामने हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi House Collapses: दिल्ली के करोल बाग में मकान ढहा, कई लोगों के दबने की खबर
पिछले चुनाव में जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के दौरान लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था। तब विधानसभा सीटों की संख्या 87 थी। इस बार लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश है तो विधानसभा सीटों की संख्या 90 है।
जम्मू कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें पीडीपी 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया था। लेकिन इस बार इन मुख्य पार्टियों के अलावा शिवसेना-यूबीटी, आम आदमी पार्टी, इंजीनियर रशीद की पार्टी और अपनी पार्टी भी मैदान में हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, “पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है…लोगों में काफी उत्साह है…हर पोलिंग स्टेशन पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है…”
शोपियां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी ने कहा, “आज यहां पर हालात ठीक हैं और हम इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हैं… भाजपा ने यहां के हालात ठीक किए हैं…लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं…लोग आज प्रधानमंत्री मोदी से खुश हैं…”
शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान ने कहा, “लोगों में उत्साह है। वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है। आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए है।’
पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, “मैं मतदाताओं को मबारकबाद देना चाहता हूं। आज जिस प्रकार से लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं…यह स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है…”