उत्तर प्रदेश अर्थात भारत और यामानाशी याने जापान करेंगे मिल कर काम. दोनो के बीच इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में हुआ व्यापारिक समझौता..
जापानी गवर्नर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की व्यावसायिक मुलाकात रंग लाई और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में सीएम योगी ने किये यामानाशी प्रीफेक्चर (जापान) के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हाल ही में लखनऊ के अपने सरकारी आवास पर जापान के यामानाशी प्रांत के राज्यपाल कोटारो नागासाकी और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया.
इस अवसर पर होने वाली व्यावसायिक भेंट के दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत और जापान के संबंध सदियों से मैत्रीपूर्ण रहे हैं. एक सहस्त्राब्दी से अधिक समय से दोनों देशों के मध्य रणनीतिक, सांस्कृतिक और वैश्विक सहभागिता की जड़ें जुड़ीं हैं.
आज जिस दौर में दुनिया के बहुत से देश युद्ध कर रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी भगवान बुद्ध के संदेश के माध्यम से दुनिया को शांति-सौहार्द और एकता के सूत्र में बांध रहे हैं. भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले राष्ट्र हैं इसलिये वैश्विक पटल पर दोनो की जिम्मेदारी भी बड़ी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शिंजो आबे के प्रगाढ़ संबंधों ने भी भारत-जापान के आर्थिक, व्यावसायिक व राजनीतिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार जापानी कंपनियों के साथ सहयोग को आगे बढ़ा रही है.
सीएम योगी के नेतृत्व में जापानी गवर्नर के साथ यूपी और यामानाशी (जापान का यामानाशी प्रान्त) के बीच साइन हुए एमओयू के प्रमुख बिन्दु हैं:
1. ‘कोन-नीची-वा’ कहकर मुख्यमंत्री ने किया जापानी दल का अभिवादन, बोधिसेन, महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद को भी किया याद
2. प्रधानमंत्री जी ने भारत और जापान के राजनीतिक, आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया
3. यूपी व जापान के साथ हुआ एमओयू साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मानवता के लिए महत्वपूर्ण
4. उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला है राज्य, आप सभी को पोटेंशियल का मिलेगा पूरा लाभ
5. यामानाशी प्रीफेक्चर और उत्तर प्रदेश दोनों में है एक बड़ी साम्यता, दोनों हैं लैंडलॉक्ड स्टेट हैं
6. उत्तर प्रदेश ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति प्रख्यापित की, ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में 2.73 लाख करोड़ रुपये के 20 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये
7. यूपी में स्टार्टअप इंडिया’ के तहत 7,600 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर्ड, 6 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस किये जा रहे डेवलप
8. बोले सीएम, भारत और जापान के संबंध सदियों से रहे हैं मैंत्रीपूर्ण