जयपुर के सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित एक गैस फिलिंग प्लांट में गैस रिसाव के बाद हड़कंप मच गया है। प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का कार्य किया जा रहा था, तभी अचानक गैस का रिसाव होने लगा। घटना के बाद तत्काल पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके को सुरक्षित किया।
पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रिसाव को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, जबकि आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि रिसाव के कारण किसी प्रकार के बड़े हादसे की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा उपायों के तहत पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: ISRO ने लॉन्च किया Spadex मिशन, ऐसा करने वाला भारत बना चौथा देश
यह घटना क्षेत्र के लोगों के बीच चिंता का कारण बन गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि तत्काल कार्रवाई के चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।