हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गरीब और जरूरतंद व्यक्ति को पारदर्शिता के साथ घर बैठे ही योजनाओं का मिलना ही सुशासन है, जो प्रदेश सरकार लोगों को दे रही है। सरकार परिवार पहचान पत्र के आधार पर लोगों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ दे रही है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यह बात सुशासन दिवस के अवसर पर भिवानी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज लाभपात्रों के खातों में सीधे रूप से पैसे भेजे जा रहे हैं कोई बिचौलिया नही है, जबकि पहले लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में लोकतंत्र वही है, जब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
अन्नदाता महासम्मेलन, सिंघानी (लोहारू) में पहुंचे सभी किसान परिवारों का बार-बार ह्रदय की गहराइयों से अभिनंदन, आभार एवं धन्यवाद। @mlkhattar pic.twitter.com/riHwX3fbLl
— Jai Parkash Dalal (मोदी का परिवार) (@JPDALALBJP) December 25, 2023
उन्होंने कहा कि सरकार पंडित मदन मोहन मालवीय और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को सुशासन दिवस के रूप में साकार कर रही है। सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की शिकायतों के समाधान के लिए सीएम विंडो जैसी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घर पर योजनाओं का लाभ देकर लोगों को जीवन सरल व आसान किया है।
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ के भोलू से मिले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि आमजन के साथ-साथ विशेषकर किसानों को लेकर सुशासन की बात की जाए तो सरकार ने किसानों की खुशहाली के लिए अनेक नीतियां बनाई हैं। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी पर गरीब लोगों को ऋण दिया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिना गारंटी के एक लाख 60 हजार रुपए तक ऋण दिया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई में 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है ताकि सिंचाई में कम पानी लगे। फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं के तहत किसानों को सात हजार रुपए प्रति एकड़ राशि दी जा रही है। कृषि, पशुपालन, बागवानी तथा मच्छीपालन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं लागू की हैं ताकि किसान परंपरागत खेती को छोडक़र आधुनिक खेती कर सके।