बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ जिसके बाद से फिल्मी जगत में हलचल मच गई। एक अनजान शख्स अभिनेता के बांद्रा स्थिति घर में घुसा और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।
आनन-फानन में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। बताया जा रहा है कि वो कोई चोर था जो रात के दो बजे घर में घुसा। सैफ अली खान का अपार्टमेंट बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर चोर वहां तक पहुंचा कैसे? क्या घर में काम करने वालों की इसमें मिलीभगत है.. इस सारे सवालों के बीच पुलिस की पूछताछ जारी है और जांच के लिए सात टीमें गठित की गई हैं।
इसी बीच अस्पताल से सैफ अली खान का हेल्थ स्टेटमेंट जारी हुआ है। जिसमें बताया गया है कि सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है जिसमें कांचनुमा कोई चीज निकाली गई है। सैफ अब खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें- अभिनेता सैफ अली खान पर चाकुओं से कई वार, घर के अंदर क्यों हुआ ऐसा..सामने आई वजह
बताया जा रहा है कि, चोर और घर की मेड के बीच बहस और हाथापाई हुई जिसमें सैफ अली खान बीच-बचाव कर रहे थे। इसी दौरान चोर ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें सैफ अली खान को छह घाव लगे, जिसमें से दो बड़े घाव थे। घटना के बाद का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना कपूर खान बेहद डरी और घबराई हुई नजर आ रही हैं।
इसी बीच ये भी जानकारी आ रही है कि चोर, तैमूर और जेह के कमरे की तरफ जा रहा था, जिसे रोकने के लिए सैफ अली खान उससे भिड़ गए और वो घायल हो गए।