AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास खाली कर दिया है। केजरीवाल अपने परिवार के साथ लुटियंस दिल्ली में फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर-5 में शिफ्ट हो गए हैं। बता दें कि ये बंगला आप के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था।
अशोक मित्तल और उनके परिवार ने केजरीवाल के परिवार को तहे दिल से स्वागत किया। अशोक मित्तल ने कहा, केजरीवाल और उनका परिवार मेरे घर मेहमान के तौर पर आए हैं।
यह भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (PM-RKVY) और कृषोन्नति योजना (KY) को मंजूरी दी
बताते चलें कि केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दिया था। साथ ही उन्होंने सीएम आवास और बाकी सुविधाएं भी छोड़ने का एलान किया था।
हाल ही में आप ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने नेशनल पार्टी के प्रमुख के तौर पर आवास मुहैया कराने की मांग रखी थी जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1842168565773767153
इसी बीच आप नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है। संजय सिंह ने कहा कि “6 तारीख, रविवार को दिल्ली में छत्रसाल स्टेडियम में पूरी दिल्ली की जनता के साथ AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम करेंगे। जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया था तो उन्होंने संकल्प लिया था कि अब वे पूरी दिल्ली में जनता की अदालत में जाएंगे। दिल्ली के जो 2.5-3 करोड़ लोग हैं उनके बीच जाकर वे अपनी बात रखेंगे ED, CBI को उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला देश की सर्वोच्च अदालत ने उन्हें जमानत दे दी, उसके बाद भी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे जनता से ईमानदारी का प्रमाणपत्र लेकर आएंगे। आजादी के बाद से आज तक आपको एक भी उदाहरण ऐसा नहीं मिलेगा जिसमें किसी मुख्यमंत्री ने इतना साहस दिखाया हो।”