वायनाड लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। एकबार फिर सांसद आपके बीच वोट मांगने जाएंगे। नए वादे करेंगे, नए इरादे का इजहार करेंगे। आप उनके बातों में आएं, उससे पहले उन सांसद महोदय का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड जान लीजिये। सांसद महोदय ने संसद में कितना सवाल पूछा है, संसद निधि कितना खर्च किया है, कितने दिन संसद में उपस्थित रहें हैं ? ये सब जानकारी हम आपके लिए एक जगह इकट्ठा कर के लाए हैं।
वायनाड लोकसभा का निर्माण कब हुआ ?
केरल के वायनाड लोकसभा का निर्माण 2008 में 2002 के परिसीमन आयोग के द्वारा हुआ। 2009 लोकसभा से ही इस सीट पर कांग्रेस का कब्ज़ा रहा है। 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से एमआई शनावास चुनाव जीते थें। 2019 में राहुल गांधी को यहां से बड़ी जीत मिली थी।
वायनाड लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा
जहां तक बात 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की करें तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े राहुल गांधी को 7,06,367 वोट और दूसरे स्थान पर भाकपा के प्रत्याशी पीपी सुनीर आए थें जिनको 2,74,597 वोट मिला था। इस बार भी राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहें हैं। 2019 में राहुल गांधी वायनाड के साथ पारंपरिक सीट अमेठी से चुनाव लड़ें थें जहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
Wayanad is my home, and the people of Wayanad are my family. From them, I have learned a great deal over the last five years and received an abundance of love and affection. It is with great pride and humility that I file my nomination for Lok Sabha 2024 once again from this… pic.twitter.com/rjgz0cYTyB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2024
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने संसद में कितने सवाल पूछे और कितने दिन उपस्थित रहें ?
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने संसद में पिछले पांच साल में 99 प्रश्न और 08 डिबेट में भाग लिया। वायनाड सांसद राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति 51% रही।
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने सांसद निधि का कितना खर्च किया ?
वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपने सांसद निधि से 8.782 करोड़ खर्च किया है। सरकार ने कुल 17.21750 करोड़ रुपया स्वीकृत किया जिसमें से 1.2838 करोड़ खर्च नहीं हुआ।
वायनाड लोकसभा का समीकरण
वायनाड लोकसभा में 56 फीसदी मुस्लिम, 34 फीसदी हिन्दू, 9 फीसदी ईसाई और एक फीसदी जैन वोटर है। मुस्लिम आबादी को लेकर राहुल गांधी के लिए वायनाड सीट सुरक्षित मानी जाती है।
वायनाड लोकसभा क्षेत्र के 7 विधानसभा का क्या हाल है?
वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा है जिसमें मनन्थावडी (CPI),सुल्तान बाथेरी (Cong), कलपेट्टा (Cong), तिरुवम्बाडी (CPI), इरंद (IUML), वंडूर (Cong) और निलाम्बुर (LDF) आता है।
वायनाड लोकसभा में किस चरण में कब वोट डाले जाएंगे ?
वायनाड लोकसभा में दूसरे चरण में वोट डाले जायेंगे। वायनाड लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 28 अप्रैल, नामांकन का अंतिम तिथि 04 मई, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 08 मई और वोट 26 मई को डाले जायेंगे।
वायनाड लोकसभा चुनाव का मुद्दा
वायनाड लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही जंगली जानवरों का बस्ती में आ जाने की समस्या है।
यह भी पढ़ें: जानें पीलीभीत लोकसभा चुनाव 2024 का समीकरण, वरुण गांधी का रिपोर्ट कार्ड
वायनाड लोकसभा से बीजेपी और CPI से कौन लड़ेगा ?
वायनाड लोकसभा से राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई से एनी राजा और बीजेपी की ओर से के. सुरेंद्रन चुनावी मैदान में हैं।
वायनाड लोकसभा चुनाव का नतीजा
वायनाड लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि वायनाड की जनता एक बार फिर राहुल गांधी को मौका देती है या सीपीआई या बीजेपी को मौका देती है।