पीलीभीत लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। पहले चरण का अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। एकबार फिर सांसद आपके बीच वोट मांगने जाएंगे। नए वादे करेंगे, नए इरादे का इजहार करेंगे। आप उनके बातों में आएं, उससे पहले उन सांसद महोदय का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड जान लीजिये। सांसद महोदय ने संसद में कितना सवाल पूछा है, संसद निधि कितना खर्च किया है, कितने दिन संसद में उपस्थित रहें हैं ? ये सब जानकारी हम आपके लिए एक जगह इकट्ठा कर के लाए हैं।
पीलीभीत लोकसभा का निर्माण कब हुआ?
पीलीभीत लोकसभा का निर्माण आजादी के पहले परिसीमन में ही हो गया था। 1952 से लेकर 1984 तक इस सीट पर कांग्रेस, प्रजा सोसलिस्ट पार्टी और जनता पार्टी से लोगों ने जीत दर्ज की। 1991 को छोड़कर 1989 से इस सीट पर मेनका गांधी और वरुण गांधी का कब्ज़ा रहा है। 1991 में बीजेपी से परशुराम गंगवार जीते थें। बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी को टिकट न देकर कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पीलीभीत लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा
जहां तक बात 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की करें तो एनडीए गठबंधन में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े सांसद वरुण गांधी को 704,549 वोट और दूसरे स्थान पर सपा के टिकट पर चुनाव लड़े हेमराज वर्मा को 4,48,922 वोट मिला था। इस बार बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काट कर कांग्रेस से आए जितिन प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
https://twitter.com/varungandhi80/status/1773225202819764449
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने संसद में कितने सवाल पूछे ओर कितने दिन उपस्थित रहें ?
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने संसद में पिछले पांच साल में 206 प्रश्न, पांच प्राइवेट बिल ओर 05 डिबेट में भाग लिया। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की संसद में उपस्थिति 79% रही।
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने सांसद निधि का कितना खर्च किया ?
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपने सांसद निधि से 8.7419 करोड़ खर्च किया है। सरकार ने कुल 9.15660 करोड़ रुपया जारी किया जिसमें से 0.8875 करोड़ खर्च नहीं हुआ।
पीलीभीत लोकसभा का जातीय समीकरण
पीलीभीत लोकसभा की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे अधिक संख्या मुस्लिम वोटर (5 लाख) की है वहीं कुर्मी वोट दो लाख है। किसानों की संख्या करीब चार लाख की है।
पीलीभीत लोकसभा में कब वोट डाले जाएंगे ?
पीलीभीत लोकसभा में पहले चरण में वोट डाले जायेंगे। पीलीभीत लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 20 मार्च, नामांकन का अंतिम तिथि 28 मार्च, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 02 अप्रेल और वोट 19 अप्रेल को डाले जायेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, किस लोकसभा में डाले जायेंगे वोट?
पीलीभीत लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन से कौन लड़ेगा ?
पीलीभीत लोकसभा से इंडिया गठबंधन की ओर से सपा ने भगवत शरण गंगवार को टिकट दी है।
पीलीभीत लोकसभा चुनाव का नतीजा
पीलीभीत लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि पीलीभीत की जनता एक बार फिर बीजेपी को मौका देती है या इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मौका देती है।