उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के 80 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जायेंगे।। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024 ) 7 चरणों में होगा। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है। जिसकी अधिक सीट यूपी में आती है उसकी सरकार दिल्ली में बनती है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का ऐलान करते ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गया। चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ ही ओडिशा, सिक्किम, आंध्रप्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तारीखों का भी ऐलान किया है। इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दी। लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा।
उत्तर प्रदेश में कितने चरणों में होगा लोकसभा चुनाव ?
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होगा लोकसभा का चुनाव।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। उत्तेर प्रदेश से पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे। इन 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 2 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 19 अप्रैल को डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश से दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोट डाले जाएंगे। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 08 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 26 अप्रैल को डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश से तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में वोट डाले जाएंगे। इन 10 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 07 मई को डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश से चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोट डाले जाएंगे। इन 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 29 अप्रैल रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 13 मई को डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश से पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोट डाले जाएंगे। इन 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 03 मई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 06 मई रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 20 मई को डाले जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश से छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 06 मई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 09 मई रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 25 मई को डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव: जानें कब, किस लोकसभा में डाले जायेंगे वोट?
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण में किन सीटों पर कब वोट डाले जाएंगे ?
उत्तर प्रदेश से सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे। इन 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 07 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई और नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि 17 मई रखी गई है। वहीं इन चारों सीटों पर वोट 01 जून को डाले जाएंगे।