प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मनरेगा का मजदूरी बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वालों को मजदूरों की मजदूरी में तीन से दस फीसदी तक बढ़ाने का निर्णय किया है।
एक अप्रेल से लागू होगी नई मजदूरी दर
केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया मनरेगा मजदूरी दर एक अप्रेल 2024 से लागू होगा। 27 मार्च को रोजगार एवं श्रमिक मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक गोवा में 10.6 फीसदी मजदूरी बढ़ाई गई वहीं सबसे कम मजदूरी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तीन फीसदी बढ़ाई गई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सात रुपया प्रति दिन और गोवा में सबसे अधिक 34 रुपया की बढ़ोतरी की गई है। पश्चिम बंगाल में 5.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। यानि पश्चिम बंगाल के मनरेगा मजदूरों को अब 237 रूपये की जगह 250 रूपये प्रति दिन मिलेंगे।
राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा श्रमिकों को बधाई! प्रधानमंत्री ने आपका मेहनताना 7 रू बढ़ा दिया है। अब शायद वह आपसे पूछें ‘क्या कीजिएगा आप इतनी बड़ी धनराशि का?’ और 700 करोड़ खर्च कर आपके नाम पर ‘धन्यवाद मोदी’ का अभियान भी शुरू कर दें। जो मोदी जी की इस अपार उदारता से नाराज़ हैं, वो याद रखें – INDIA की सरकार पहले दिन हर मज़दूर का मेहनताना बढ़ाकर ₹400 प्रतिदिन करने वाली है।
यह भी पढ़ें: किसानों को मिला नाना पाटेकर का समर्थन; कहा – तय करो किसकी सरकार लानी है
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान किया था ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी 2024 को अपने बजट भाषण के दौरान मनरेगा का फंड बढ़ाने का ऐलान किया था। वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023 – 24 का बजट 60,000 करोड़ रूपये से बढाकर वित्त वर्ष 2024 – 25 के लिए मनरेगा का बजट 86,000 करोड़ रुपया किया था।