पिछले दो दिनों से देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश समेत बिहार के कई इलाकों में अभी भी तेज बारिश और वज्रपात से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार के पटना, भोजपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय में आकाशीय बिजली और आंधी तूफान कहर बन बनकर आया व कई जानमाल का नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार अभी तक 11 जिलों में कुल 61 लोगों की मौत बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR में 2 दिन बरसेंगे बादल, लखनऊ में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून की बारिश होने की पूरी संभावना है। आज दिल्ली का तापमान घटकर 39 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अगले दिन 11 अप्रैल को तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट लेगा। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहने और तापमान में गिरावट की आशंका बन रही है। साथ ही तेज आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है।