Weather today: मई-जून की दस्तक से पहले ही दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी से हाल बेहाल है। लू और सूरज की तपिश जारी है। लेकिन 10 अप्रैल से 2-3 दिन कुछ राहत के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिससे 10 अप्रैल की सुबह आंधी तूफान के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश हुई और गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

यह भी पढ़ें- Delhi-NCR का बदलने वाला है मौसम, घने बादलों के साथ रिमझिम बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून की बारिश होने की पूरी संभावना है। आज दिल्ली का तापमान घटकर 39 डिग्री सेल्सियस हो सकता है और अगले दिन 11 अप्रैल को तापमान में गिरावट होगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मौसम करवट लेगा। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहने और तापमान में गिरावट की आशंका बन रही है। साथ ही तेज आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है।