IPL 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 160 रन पर सिमट गई।
लेकिन इस मुकाबले में नतीजे से ज्यादा सुर्खियों में रहे राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग, जो अपने विवादित आउट को लेकर अंपायर से भिड़ गए। यह घटना सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।
क्या हुआ था मैदान पर?
राजस्थान की पारी का सातवां ओवर चल रहा था। दो विकेट गिरने के बाद टीम पर दबाव था, लेकिन संजू सैमसन और रियान पराग ने मोर्चा संभालने की कोशिश की। ओवर की चौथी गेंद पर गेंदबाज़ कुलवंत खेजरोलिया ने गेंद फेंकी, जिसे पराग ने थर्ड मैन की दिशा में खेलने की कोशिश की। गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
रियान पराग ने तुरंत DRS लिया, और थर्ड अंपायर ने अल्ट्रा एज तकनीक का इस्तेमाल किया। रिप्ले में देखा गया कि गेंद गुजरते वक्त एक बड़ा स्पाइक दिखा, जिसके चलते थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया।
पराग का तर्क – “बल्ले से नहीं, जमीन से स्पाइक आया”
रियान पराग इस फैसले से बेहद नाराज़ नजर आए। उनका कहना था कि जो स्पाइक देखा गया वह गेंद और बल्ले के संपर्क का नहीं, बल्कि बल्ले के जमीन से रगड़ने के कारण आया था। आउट दिए जाने के बाद पराग ने अंपायर से मैदान पर ही बहस शुरू कर दी, जिसे देखकर फैन्स भी हैरान रह गए।
View this post on Instagram
IPL में पहले भी रहा है रियान पराग का विवादों से नाता
रियान पराग इस सीजन में पहले भी विवादों में रह चुके हैं। CSK के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते बतौर कप्तान उन पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया था। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में संजू सैमसन केवल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आ रहे थे, जिससे कप्तानी की जिम्मेदारी पराग को सौंपी गई थी।
क्या आगे भी होगा कार्रवाई?
अंपायर के फैसले पर खुलेआम सवाल उठाना IPL की आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि रियान पराग पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीसीसीआई की ओर से कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
फैन्स की राय
सोशल मीडिया पर फैन्स दो खेमों में बंट गए हैं। कुछ का मानना है कि पराग का रिएक्शन उचित था, वहीं कई लोग इसे अनुशासनहीनता मान रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस पर क्या फैसला लेती है।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
रियान पराग ने जरूर इस मुकाबले में तेजतर्रार 26 रन (14 गेंद) की पारी खेली, लेकिन उनका विवादित आउट और अंपायर से बहस ने मैच की रोशनी को खुद पर केंद्रित कर लिया। क्रिकेट के खेल में टेक्नोलॉजी का सहारा जरूरी है, लेकिन जब खिलाड़ी उस पर सवाल उठाते हैं, तो विवाद की गुंजाइश भी बढ़ जाती है।