देश में इस समय तरह-तरह के स्कैम चल रहे हैं। धोखाधड़ी के लिए स्कैमर्स कई तरह की धमकियां और अलर्ट जारी करके पैसे ऐंठते हैं।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने एक बार फिर से मोबाइल फोन यूजर्स को चेताया है। TRAI ने मोबाइल फोन यूजर्स को चेतावनी दी है कि अगर कोई आपको KYC अपडेट, सिम बंद करने वाले कॉल करके धमकी देता है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ऐसा कोई भी कॉल कंपनी द्वारा नहीं आता है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp, Telegram व FB से डाउनलोड करते हैं फोटो-वीडियो, तो सावधान- खाली हो सकता है आपका अकाउंट
दूरसंचार नियामक ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इसकी जानकारी दी है और सावधान रहने को कहा है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में मोबाइल यूजर्स के पास कई कॉल आ रहे हैं जिसमें केवाईसी और सिम बंद करने की धमकियां देकर धोखाधड़ी की जा रही है। इस पर ट्राई ने साफ किया है कि ये सब फर्जी कॉल हैं और TRAI के पास किसी का भी मोबाइल नंबर बंद करने को कोई अधिकार नहीं है।
ऐसे करें बचाव
TRAI ने ये भी कहा कि अगर आपके पास ऐसी कोई कॉल आती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। जिस नंबर से आपको धमकी वाला फोन आया है उसे रिपोर्ट करें। फर्जी नंबर के लिए नेशनल साइबर सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा दूरसंचार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप Sanchar Saath पर भी इस तरह के कॉल को रिपोर्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा ट्राई ने किसी थर्ड पार्टी एजेंसी को ऐसा करने की अथॉरिटी भी नहीं दी है। ऐसे में यूजर्स को ऐसे फर्जी कॉल से बचना चाहिए।