पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक मेडिकल कॉलेज में रहस्यमय परिस्थितियों में महिला डॉक्टर मृत पाई गई।
यहां रहस्यमय परिस्थितियों में RGK मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर अर्धनग्न हालत में मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि वह मेडिकल छात्रा थी और मृत डॉक्टर के शरीर पर कपड़े नहीं थे। चेहरे से पांव तक कई घाव थे।
मेडिकल कॉलेज में रात को ड्यूटी कर रही डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की बात सामने आई है।
डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोटें थीं। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर…गर्दन, दाएं हाथ और…होंठों पर भी चोटें थीं।
मामले में कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजय रॉय नाम के एक अस्थायी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट, स्वाति मालीवाल मामले में, क्या ऐसे गुंडों को रखने के लिए CM कार्यालय की आवश्यकता है?
हॉस्पिटल के कर्मचारी जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने इमरजेंसी की इमारत की चौथी मंजिल पर डॉक्टर का शव देखा। शव मिलने के बाद से वहां हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल भी अस्पताल परिसर में पहुंचे।
बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर अर्धनग्न हालत में मिली थी और शरीर पर कई घाव के निशान भी थे। पुलिस ने शरीर की स्थिति के देखकर रेप का आशंका जताई है। देर रात तक हंगामा चलता रहा और पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन चल रहा है।
मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। टीएमसी कार्यकर्ता ने विवादित बयान देते हुए कहा, कि गलती लड़की की है वो आधी रात को सेमिनार हाल में क्यों गई। वहीं, बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
Hi My name is Simon. I did a google search and I noticed that panchayatitimes.com isn’t really getting that many free leads from social media.
I think you are good company and you should be getting more (and better) leads.
Can I help you solve your lead issue without increasing your workload? I can show you live on zoom, for free.
Hope over here
https://bit.ly/live-dec
Regards,
Simon
169 Homan Ln, Centre Hall, PA 16828