देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार मतदान के पांचवें चरण में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सोमवार यानि 20 मई को देश के 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। 8 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने प्रतिनिधी पर मुहर लगाई।
आज यहां हो रहे हैं मतदान
महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले गए।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 बजे तक कितना प्रतिशत मतदान हुआ
मुंबई में वोट करने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, “ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए।..अगर आपने मतदान नहीं किया तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है।”
वहीं एक्टर अनिल कपूर ने भी अपना वोट कास्ट किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा- ‘आज खुशी का दिन है, हम सभी नागरिकों वोट करना चाहिए।’
https://twitter.com/ANI/status/1792443966476169586
अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा, “यूथ के लिए यही संदेश है कि सभी को मतदान करना चाहिए।”
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, “आज हम सबको ये पर्व मनाने का मौका मिला है तो हमें बाहर आकर वोट करना चाहिए ताकि 5 साल तक हमें किस तरह की सरकार चाहिए और कैसी व्यवस्था चाहिए और हम उस व्यवस्था का फायदा उठा सके।..”
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है, देश की दिशा और दशा बदलने वाला चुनाव है। नरेंद्र मोदी बार-बार कह रहे हैं वे 400 पार करना चाहते हैं क्योंकि वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान का सरक्षण करने के लिए… भारी संख्या में वोट करें। नागरिकों को अपने अधिकारों के बारे में मैं याद दिलाना चाहूंगी और अपना वोट डालने की अपील करूंगी।”