Ebrahim Raisi Death: ईरान के 63 साल के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। ईरान की एक सरकारी न्यूज एजेंसी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि उनका हेलीकॉप्टर रविवार शाम लगभग सात बजे लापता हो गया था। जिसमें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत नौ लोग सवार थे। खबर है कि सभी नौ लोग मारे गए हैं।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1792448880069505271
हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह
बताया जा रहा है कि ये क्रैश वरजेघन शहर के सपास हुआ जो एक पहाड़ी इलाका है। हादसे के समय वहां तेज बारिश हो रही थी और घना कोहरा भी था।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Phase 5 Voting Live: पांचवे चरण का मतदान जारी, वोटिंग के बाद क्या बोले नेता-अभिनेता?
रविवार रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बताया जा रहा है कि इसमें तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। सोमवार सुबह क्रैश हेलीकॉप्टर का मलबा मिला।