लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर आज 20 मई को वोट डाला जा रहा है। इन 49 सीटों में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। सभी सातों चरणों में से पांचवें चरण में सबसे कम सीटों पर मतदान हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के 14 सीटों पर 20 मई को मतदान हो रहा है। यूपी में एक बजे तक 39.55 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की कई प्रमुख सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की रायबरेली, बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज सीट जहाँ से उनके बेटे को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हो रही है उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं।
https://twitter.com/ECISVEEP/status/1792427725128671271
पांचवें चरण की 49 सीटों पर 8 करोड़ 95 लाख से अधिक मतदाता हैं जिसमें से 5409 वोटर थर्ड जेंडर, 100 साल या इससे ज्यादा आयु के 24,792 मतदाता, 85 साल या इससे ज्यादा आयु के 7 लाख 81 हजार मतदाता और सात लाख तीन हजार दिव्यांग मतदाता है। पांचवें चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में है और 94732 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें 9 लाख 47 हजार कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
दोपहर 1 बजे तक उत्तर प्रदेश के किन सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ
अमेठी – 38.21 फीसदी
बांदा – 40.20 फीसदी
बाराबंकी – 44.77 फीसदी
फैज़ाबाद – 40.77 फीसदी
फतेहपुर – 39.85 फीसदी
गोंडा – 36.67 फीसदी
हमीरपुर – 40.71 फीसदी
जालौन – 39.50 फीसदी
झाँसी – 43.61 फीसदी
कैसरगंज – 38.50 फीसदी
कौशाम्बी – 36.25 फीसदी
लखनऊ – 33.50 फीसदी
मोहनलालगंज – 41.33 फीसदी
रायबरेली – 39.69 फीसदी
दोपहर एक बजे तक बिहार के सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ?
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। बिहार में एक बजे तक 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और सीतामढ़ी की सीटें शामिल है। हाजीपुर से लोजपा (R) से चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं, जिनका मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है। वहीं सारण से पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही है। जिनका मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी से है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर बीजेपी गठबंधन का कब्ज़ा था।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 11 बजे तक कितना प्रतिशत मतदान हुआ
दोपहर एक बजे तक प्रतिशत मतदान हुआ
हाजीपुर – 33.10 फीसदी
मधुबनी – 33.57 फीसदी
मुजफ्फरपुर – 37.80 फीसदी
सारण – 33.67 फीसदी
सीतामढ़ी – 35.01 फीसदी