लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण के लिए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में आज वोट डाला जा रहा है। इन 93 सीटों में गुजरात (25 सीट, क्योंकि सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है) और गोवा की 2 सीट समेत केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव की 1-1 सीट जिस पर आज एक ही चरण में मतदान पूरा हो जाएगा। इसके अलावा असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर आज वोट डाला जा रहा है।
तीसरे चरण का VIP सीट
तीसरे चरण में गृहमंत्री अमित शाह की गांधीनगर सीट, पवार परिवार की बारामती सीट जहाँ से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला अपने चचेरे भाई अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। अन्य महत्वपूर्ण सीटों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सीट विदिशा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की सीट राजगढ़ की सीट शामिल है। कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की धारवाड़ और पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई की सीट हावेरी शामिल है।
11 बजे तक का राज्यों का मतदान प्रतिशत
1. असम-27.34%
2. बिहार-24.41%
3. छत्तीसगढ़-29.90%
4. दादर और नगर हवेली, दमन और दीव-24.69%
5. गोवा-30.94%
6. गुजरात-24.35%
7. कर्नाटक -24.48%
8. मध्य प्रदेश-30.21%
9. महाराष्ट्र-18.18%
10. उत्तर प्रदेश-26.12%
11. पश्चिम बंगाल-32.82%
पीएम मोदी किया मतदान
https://twitter.com/narendramodi/status/1787677216278819158
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी से करेंगे नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट
https://twitter.com/kharge/status/1787716525379461433