Maharashtra cabinet minister Dhananjay Munde resigned : देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। खबर है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर धनंजय मुंडे के पीए प्रशांत जोशी इस्तीफा लेकर पहुंचे थे।
क्या है पूरा मामला?
एनसीपी नेता धनंजय मुंडे, महाराष्ट्र के बीड़ में हुए सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में घिरे हुए हैं। हत्याकांड से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें दिख रहा था कि सरपंच को निर्वस्त्र करके बेरहमी से पाइप और अन्य हत्यारों से पीटा गया।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ धरना से पहले किसान नेता दलजिंदर सिंह अरेस्ट, पंजाब सरकार से क्यों नाराज हैं किसान?
हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड एनसीपी नेता और मंत्री धनंजय मुंडे का खास आदमी बताया जा रहा है। जिसके बाद से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेता धनंजय मुंडे का इस्तीफा मांगा।