मिस यूनिवर्स 2024 का आयोजन 16 नवंबर को मैक्सिको में आयोजित किया गया। जिसमें डेनमार्क की सुंदरी विक्टोरिया कजेर थेलविग (Victoria Kjaer Theilvig) ने ये खिताब जीता और अपने देश को इतिहास में पहली बार ये क्राउन दिलवाया।
बता दें कि इस साल 130 देशों की सुंदरियों ने मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें भारत की रिया सिंघा देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत की प्रतिनिधि रिया सिंघा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह टॉप 5 फाइनलिस्ट की दौड़ में शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने अपनी उपस्थिति और आत्मविश्वास के दम पर सराहना प्राप्त की, लेकिन शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल नहीं रहीं।
कौन हैं रिया सिंघा
गुजरात की रहने वाली रिया सिंघा ने हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर सिर्फ गुजरात का ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया था। लेकिन मिस यूनिवर्स 2024 में वो रेस से बाहर हो गईं और करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया। रिया एक प्रतिभाशाली मॉडल और प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी पहचान बनाई।
हालांकि वह फाइनल राउंड तक नहीं पहुंच सकीं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस और आत्मविश्वास ने काफी सराहना बटोरी। रिया सिंघा फैशन और मॉडलिंग जगत में एक उभरता हुआ नाम हैं और कई बड़े ब्रांड्स और फैशन इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं।
खास है इस बार का ताज
इस बार का मिस यूनिवर्स ताज बेहत खास और अलग है। इसका नाम ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ ( Lumière de l’Infini) रखा गया है। इसका मतलब होता है अनंत का प्रकाश (Light of Infinity)। ये क्राउन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है।
इसकी एक और खास बात है कि इसे 23 गोल्डन पर्ल (Golden South Sea pearls)
से सजाया गया है। जिसे दक्षिण सागर से लाया गया था।