नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों की ऐसी भीड़ हो गई कि कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया।

हादसे में 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में दो दिन बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट!
घायलों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद का मंजर देख कर हर कोई सहमा हुआ है। घटना की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें सीढ़ियों पर बिखरे हुए जूते चप्पल दिख रहे हैं।

घटना के समय के तस्वीरें भी भयावह है। स्टेशन भीड़ से पटा हुआ है और ट्रेन में चढ़ने की भीड़ में लोग पिसते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के एलजी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया।