फरवरी का अभी आधा महीना भी नहीं बीता की गर्मी का एहसास होने लगा है। अमूमन होली के बाद से गर्मी की शुरुआत होती थी लेकिन इस बार अभी से दिन में गर्माहट हो रही है।
हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंड है, लेकिन दोपहर में पड़ने वाली गर्मी, मई-जून के मौसम का हाल बयां कर रही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में दो दिन बारिश की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें- Olympic में पहली बार खेले जाएंगे ईस्पोर्ट्स, भारत के गेमर्स 2027 में सऊदी अरब से लाएंगे सोना!
स्काईमेट वेदर की मानें तो जहां एक ओर लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी इसका असर दिखेगा और हल्की बारिश होगी, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
15 फरवरी के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के कयास लगाए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने 16 से 18 फरवरी को हल्की धुंध छाए रहने की संभावना भी जताई है। वहीं, 19 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की आशंका भी जताई है।