New Year Celebration photos: नया साल 2025 का आगाज हो गया है। 2024 को अलविदा कहने के बाद लोगों ने बड़े धूमधाम से..नई उम्मीद और नए जोश के साथ नए साल का दिल खोल कर स्वागत किया।
31 दिसंबर की रात भारत समेत दुनिया के कई देशों ने नए साल का भव्य स्वागत किया। 31 दिसंबर की रात जश्न मनाया गया और जैसे ही घड़ी के कांटे ने 12 बजे को छुआ तो सभी लोग खुशी से झूम उठे। पटाखों से..स्वादिष्ट खाने से और अपनों को शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें- Plane Crash Video: रनवे पर लैंडिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ प्लेन, फ्लाइट क्रैश का खौफनाक Video
भारत में पहाड़ हो या मैदान..हर तरफ से नए साल के जश्न की तस्वीरें आ रही हैं। एक तस्वीर अहमदाबाद से आ रही है जिसने लोगों का दिल जीत लिया। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने हेयर कटिंग के बाद अपने सिर पर अलग-अलग रंगों से 2025 लिखा। ये फोटो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 31 दिसंबर की रात जमकर आतिशबाजी हुई। जश्न की एक फोटो सामने आई है जिसमें एक इमारत के पीछे की तरफ आतिशबाजी होती दिख रही है और किसी ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया।
भगवान के दर्शन से नए साल की शुरुआत
कुछ लोगों ने नए साल का स्वागत भगवान के दर्शन-पूजन से किया। जिसका भव्य नजारा देखने को मिला यूपी के अयोध्या से। जहां हनुमान गढ़ी में दूर तक भक्तों की लाइन देखने को मिली।
पहाड़ों से भी नए साल सेलिब्रेशन की तस्वीरें आ रही हैं। पहाड़ी की रानी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में पर्यटकों ने हॉट एयर बैलून पर बैठकर नए साल का स्वागत किया।
गोवा में जश्न में डूबे लोग
गोवा में हर साल की तरह इस साल भी पर्यटकों की भीड़ नजर आई। 31 दिसंबर की रात लाखों पर्यटक और स्थानीय निवासी नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा के समुद्र तटों पर उमड़े।
गोवा के कई फेमस सी कोस्ट (Sea Coast) पर मंगलवार शाम से ही भीड़ देखने को मिली। पर्यटक 2024 के आखिरी सूर्यास्त को देखने के लिए समुद्र तटों पर जमा हो गए।