Nimisha Priya: खाड़ी देश यमन में निमिषा प्रिया को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सुनाई गई है मौत की सजा..
Kerala Nurse Nimisha Priya Death Sentense: केरल में है एक जिला जिसका नाम है पलक्कड़. इस जिले के कोलेंगोडे में कई साल पहले रही थी एक नर्स. निमिषा प्रिया नामकी ये नर्स अपने मजदूर माँ-पिता की सहायता के लिए नौकरी करने के लिये साल 2008 में यमन देश चली गई थी. निमिषा ने वहाँ कई अस्पतालों में काम किया और अंत में अपना खुद का क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया.
अब्दो महदी के साथ पार्टनरशिप
यमन आने के छः साल बाद प्रिया साल 2014 में तलाल अब्दो महदी के संपर्क में आई. यमन के रहने वाले इस व्यक्ति ने निमिषा के क्लीनिक शुरू करने में सहायता करने का झूठा वायदा किया. चूँकि कानूनी तौर पर बाहर से आये व्यक्ति को इस देश में अपना काम शुरू करने के लिए पार्टनरशिप की जरूरत थी जिसके लिये यहाँ के स्थानीय व्यक्ति को पार्टनर बनाना अनिवार्य है. ये पार्टनरशिप तलाल के साथ निमिषा की शुरू तो हुई पर जल्द ही उनके बीच आये मतभेदों के कारण समाप्त भी हो गई.
अब्दो ने छीन लिया निमिषा का पासपोर्ट
साल 2015 में प्रिया ने अपना क्लीनिक शुरू किया जिसके लिये उसने अब्दो महदी को पार्टनर तो बनाया पर कुछ माह बाद उसको हटा कर उसके बिना ही अपना क्लीनिक चलाना शुरू किया. इस बात से नाराज हो कर उसने प्रिया को धमकाना शुरू कर दिया. उसके बाद उसने धोखा देकर निमिषा से उसका पासपोर्ट भी ले लिया ताकि वो किसी भी तरह यमन छोड़कर वापस जा न सके.
Read this also: Nimisha Priya Death Sentence: क्या भारत सरकार बचा पायेगी निमिषा प्रिया को मौत की सजा से?
गिरफ्तारी हुई अब्दो की
प्रिया ने जब बार बार उससे पासपोर्ट माँगना शुरू किया तो अब्दो ने पासपोर्ट वापस करने की बजाये उसको धमकाना शुरू कियाय तब मजबूरन प्रिया ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. और तब पुलिस ने साल 2016 में अब्दो को गिरफ्तार कर लिया. पर कुछ समय बाद उसको रिहा कर दिया गया.
हुई महदी की मौत
निमिषा और अब्दो के बीच विवाद के चलते हुए तीन साल बीत गये और साल 2017 में इस विवाद के दौरान प्रिया ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिये आब्दो को किसी बहाने से बेहोशी का इंजेक्शन दे दिया. भूलवश इंजेक्शन में बेहोशी की दवा का ओवरडोज हो गया जिसके कारण आब्दो की मौत हो गई. एक साल चली तहकीकात के बाद प्रिया को इस हत्या का दोषी पाया गया और अदालत ने उसको मृत्युदंड दिया. .