जब घर में ही बैठे बैठे आप ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं तो बाज़ार जा कर खरीद कर लाने की क्या जरूरत है आपको? ये हैं बड़े काम के पांच तरीके जिनसे आप घर पर ही बना सकते हैं नेचुरल खाद, इस तरह आप खाद के पैसे भी बचाएंगे और अच्छी खाद डाल कर अपनी पैदावार भी बढ़ाएंगे.
कोई भी व्यवसाय हो आपको अपना खर्चा कम करना चाहिए ताकि पैसे की बर्बादी से आप बच सकें. इसी तरह खेती का खर्च कम करना अपने कृषि व्यवसाय की आर्थिक सेहत को बचाये रखने जैसा है.
सभी जानते हैं कि फसलों में केमिकल खाद बहुत ही बुरा है क्योंकि ये न केवल आपकी फसल आपके पौधों के लिए घातक होता है अपितु यह जमीन को भी बंजर करता है. इसलिए इसका इस्तेमाल आज से ही और अभी से बंद कर दीजिये.
दुहरे उपयोगी हैं रासायनिक खाद के विकल्प
खेती की दुनिया में आज के विकाशील युग केमिकल खाद के बिना भी कई दूसरे विकल्प ऐसे हैं जो आपकी फसल की उपज बढ़ा सकते हैं. ये विकल्प दुहरे स्तर पर आपके लिए उपयोगी हैं क्योंकि वे बिना किसी खर्च के. आपके घर से निकलने वाला कूड़े कचड़े से खाद बना सकते हैं.
इस तरह की घरेलू खाद को नेचुरल खाद कहते हैं और यही ऑर्गनिक खाद के रूप में बाजार में जानी जाती है. इस तरह की खाद न तो फसल पर जहरीला असर डालती है और न ही मिट्टी के पोषक तत्वों की हत्या करती है.
घरेलु इस्तेमाल की वस्तुओं पर डालिये नज़र
ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए आपको बस इतना करना है कि अपने घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर ज़रा गौर करना है. बहुत सी वस्तुएं आपको ऐसी दिखाई देंगी जिनको आप कचरा समझकर फेंक देते हैं. इनमे ही कई ऐसी वस्तुएं भी हैं जिनका अगर आप थोड़ा दिमाग लगाकर इस्तेमाल करें तो ये आपकी उपज को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.
आज जानिये एक तरीका जिससे घर बैठे आप बिना किसी खर्च के खुद बना सकते हैं ऑर्गेनिक खाद.
चावल से बनाइये ऑर्गेनिक खाद
हम घर में चावल बनने के बाद जो उसका मांड निकलता है उसको फेंक देते हैं. इसको फेंकिए नहीं बल्कि इसका प्रयोग ऑर्गेनिक खाद बनाने के लिए कर लीजिये. आप चावल के मांड को एकत्रित करते जाएँ और फिर जब वह बड़ी मात्रा में इकट्ठा हो जाए तो उसे खेत में खाद के तौर पर डाल दें.
मांड में होते हैं अहम पोषक तत्व
चावल के मांड के भीतर बड़ी मात्रा में एनपीके और स्टार्च होता है जो नेचुरल खाद का विशेष भाग होते हैं. इसके अलावा मांड के अंदर में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैसियम भी होता है जो पौधों को पर्याप्त पोषण प्रदान करते हैं. ध्यान रखें कि मांड में नमक नहीं मिलाना हैबस आपको एक छोटी सी बात की सावधानी रखनी है कि आपको मांड में नमक नहीं मिलाना है.