पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से 3-2 से हार गई है। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी। भारत के लिए 6 अगस्त का दिन अच्छा रहा। पहलवान विनेश फोगाट ने एक ही दिन में तीन पहलवान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चौथा मेडल पक्का कर दिया। वहीं नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल में प्रवेश किया है।
पहला क्वार्टर में भारत ने एक गोल किया। दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने दो गोल किया। इसी क्वार्टर में भारत ने दो मौके गोल करने के गवाएं। भारत को अमित रोहिदास की कमी खली। जो रेड कार्ड के कारण इस मैच से बाहर रहे। क्वार्टर फाइनल मुकबले में भी अमित एक घंटे के खेल में 43 मिनट बाहर रहे थे। भारत केवल 10 खिलाड़ियों से बचा मैच खेला था।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने एक गोल कर 2-2 से बराबरी की। चौथे क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन बचाव किया। हालांकि जर्मनी ने एक गोल की बढ़त बना ली और भारत को मात दे दी।
क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट मुकाबले में 4-2 से मात दी थी। क्वालिफाइंग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1972 के बाद हराया था।
नीदरलैंड्स की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. उसने सेमीफाइनल में स्पेन को 4-0 से करारी शिकस्त दी. अब फाइनल में नीदरलैंड्स की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता जर्मनी से होगी.
पहलवान विनेश फोगाट ने फाइनल में प्रवेश कर मेडल किया पक्का
पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को हराकर फाइनल में प्रवेश की. इसी के साथ भारत का एक और मेडल पक्का हो गया। भारत ने पेरिस ओलंपिक में तीन पदक जीते हैं। तीनों ही पदक ब्रॉन्ज मेडल के रूप में शूटिंग में आया है।
क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच को हराया
विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की खिलाड़ी ओक्साना लिवाच (Oksana Livach) को 7-5 से करारी शिकस्त दी.
विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
नीरज चोपड़ा ने फाइनल में किया प्रवेश
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपने पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंका. इस तरह उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नीरज का यह इस सीजन का बेस्ट थ्रो है. इससे पूर्व नीरज ने साल 2024 में नीरज ने 88.36 मीटर दूर भाला फेंका था. टोक्यो ओलंपिक में थ्रो 87.58 दूरी पर फेंका था, जिसकी बदौलत उनको गोल्ड मेडल मिला था. कुल मिलाकर नीरज ने अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. नीरज चोपड़ा का फाइनल 8 अगस्त को 11:55 पे होगा।