पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया है। लगातार दूसरी बार भारत की हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने अबतक कुल चार पदक जीते हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में चमकाया, कांस्य पदक जीता! यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है। उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। उन्होंने अत्यधिक धैर्य और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी।
पहला क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली है. हालांकि न तो भारत और न ही स्पेन गोल कर सका. बाकी के तीन क्वार्टर में भी दमदार खेल देखने को मिला.
स्पेनिश टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक पर दूसरे क्वार्टर में गोल कर दिया. अब स्पेन की टीम भारत के खिलाफ 1-0 से आगे हो गई है. मार्क मिरालेस ने खेल के 18वें मिनट में यह गोल दागा.
भारतीय कैप्टन हरमपनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर की समाप्ति से कुछ सेकंड्स पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी. हाफटाइम के समय स्कोर 1-1 रहा.
तीसरा क्वार्टर का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम 2-1 से आगे रही. चौथे क्वार्टर के 15 मिनट में भारतीये टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी गोल नहीं होने दिया.