PBKS vs DC Dream11 Team: आईपीएल का पहला डबल हेडर मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। डबल हेडर में पहला मुकबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का दूसरा मुकबला महाराजा यदविंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का दिल्ली और पंजाब वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 मार्च को 330 बजे से महाराजा यदविंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, मोहाली, पंजाब में खेला जाएगा।
आईपीएल मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का PBKS vs DC मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
महाराजा यदविंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, मोहाली का पिच रिपोर्ट
महाराजा यदविंदर सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, मोहाली का पिच गेंदबाजों के लिए कब्रगाह होती है। पिच में उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। यहां चौके – छक्के की बरसात होती है। यहां हाई स्कोरिंग मैच होता है। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लागू होने जा रहा “स्मार्ट रीप्ले सिस्टम” क्या है ?
PBKS और DC टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
PBKS Playing 11
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
🚨 𝐒𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐥𝐞𝐫𝐭 🚨
We are glad to continue our collaboration with @reliancejio as Principal Sponsor for #TATAIPL2024! 💪#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/oW6rNuff9u
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 22, 2024
DC Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI : डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत* (कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, ललित यादव, एनरिक नॉर्त्जे।
Encalm 🤝 Delhi Capitals 💙
Welcoming, @encalmindia as our Official Hospitality Partner for #IPL2024 👏#YehHaiNayiDilli #TATAIPL #EncalmHospitality #EncalmIndia pic.twitter.com/csNBQJ5yAz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 21, 2024
PBKS vs DC Dream11 Team
बल्लेबाज – ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो, पृथ्वी शॉ,
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मिचेल मार्श
विकेटकीपर – जितेश शर्मा
गेंदबाज – अर्शदीप सिंह, एनरिक नॉर्त्जे
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।