यूपी के हाथरस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाथरस में एक सत्संग में भगदड़ के दौरान करीब 122 लोगों की मौत हो गई। जिसमें सबसे ज्यादा तादात महिलाओं और बच्चों की है। हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी इस मंजर को देखा वो सिहर गया।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हादसे की जगह पहुंच गए हैं। सीएम ने घायलों का हालचाल जाना और अधिकारियों को उचित इलाज के निर्देश दिए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1808402933396168789
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के हादसे पर कहा, “इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी। इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई जो उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़े हुए थे।’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद, उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई। इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ… इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक है”
यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़, अब तक122 लोगों की मौत
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र मंगलवार को एंबुलेंस के सायरन से गूंज उठा। सत्संग में मची भगदड़ से बड़ी संख्या में लोग मौत की नींद सो गए। बुधवार सुबह तक 124 शवों की पहचान कर ली गई थी। अभी भी कई लोग घायल अवस्था अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे के बाद अस्पताल में परिजनों का आना शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। आंखों में आंसू और एक आस लिए परिजन अपनों को तलाशते रहे। चीखों से पूरा इलाका गूंज उठा।
वहीं, सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से ठीक पहले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि किस कदर बच्चे, महिलाएं और पुरुष पंडाल में खड़े होकर बाबा के सत्संग में आए थे। बताया जा रहा है कि सत्संग के लिए 20 हजार लोगों के लिए अनुमति मांगी गई थी लेकिन करीब 50 हजार लोग शामिल हुए थे लेकिन उसके लिए व्यवस्था इतनी दुरुस्त नहीं थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को हादसा उस समय हुआ जब सत्संग के बाद भोले बाबा का काफिला निकल रहा था। भोले बाबा की चरण धूल लेने के दौरान लोगों में भगदड़मच गई। जिसमें कई लोग गिर गए और उनको कुचलते हुए हजारों लोग आगे बढ़े।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह पीड़ा सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”