PM Modi Bihar Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली में व्यस्त हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। जहां उन्होंने सोमवार को पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: रायबरेली की रैली में लोगों ने राहुल गांधी से पूछा- कब कर रहे हैं शादी? तो मिला ये जवाब
पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में पीएम अलग अंदाज में दिखे। पीएम यहां सिख पगड़ी में नजर आए।यही नहीं पीएम मोदी ने प्रसाद ग्रहण किया और लंगर में खुद ही रोटियां बनाईं।

पीएम गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट तक रहे उनके साथ बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे।

गुरुद्वारे से पीएम मोदी की फोटो और वीडियो सामने आई हैं।
जिनमें पीएम लंगर एरिया में नजर आए और वहां पीएम ने खाना पकाया, रोटियां सेकीं और खाना खाने बैठे लोगों को खुद अपने हाथों से खाना परोसा।
