लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज बिहार में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा के सारण में जनसभा की। तो वहीं, रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली पहुंचे। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में रैली की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें- CBSE Board 10th Result Declared: सीबीएसई के 10वीं के नतीजे घोषित, पढ़ें क्या रहा पास प्रतिशत?
सोमवार को राहुल गांधी ने रायबरेली में रैली को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घर-घर चुनाव अभियान किया। राहुल गांधी का संबोधन खत्म होने के बाद भीड़ में से लोगों ने उनसे सवाल भी पूछे।
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ दिन पहले मैं माँ(सोनिया गांधी) के साथ बैठा था… मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी… pic.twitter.com/ioBrp18BEn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
राहुल गांधी से भीड़ में से लोगों ने बार -बार पूछा कि राहुल शादी कब करेंगे। तो राहुल गांधी ने सुनकर कहा- ‘अब तो जल्द ही करनी पड़ेगी’। जिस पर भीड़ में खड़े लोग तालियां बजाने लगे।
कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कुछ दिन पहले मैं माँ (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था… मैंने माँ से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी… मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।”
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था तो सड़कों पर ये लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे… क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी। अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं। जो गरीब घर का बेटा है उसे उन्होंने नया नाम दिया है, ‘अग्निवीर’। और वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद होते होगे तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है।
पेंशन भी नहीं मिलेगी, कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी। अगर आप अग्निवीर नहीं हो। अगर आप 4 में से 1 हो। तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। सरकार अंतिम क्षण तक आपकी और आपके परिवार की रक्षा करेगी। हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कार्यालय ने देश पर अग्निवीर योजना थोपी है क्योंकि वे चाहते हैं कि जो पैसा जवानों की पेंशन में जाता है, वो पैसा अडानी को डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से मिल जाए।”