Bareilly Google Map Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली में कार हादसा तो आपको याद ही होगा…जिसमें 24 नवंबर यानी रविवार तड़के एक अधूरे पुल से कार नीचे गिर गई थी और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार अभियंता अब सवाल उठा रहे हैं कि उन पर एफआईआर क्यों कराई गई?
इस हादसे के चर्चित होने की वजह है कि गूगल मैप यानी GPS, जिसकी मदद से कार सवार तीन लोगों की पुल से गिरकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Google Maps ने ले ली जान – मरे तीनों कार-सवार – GPS ने दिया धोखा -कूद गई कार
इस हादसे के बाद से यूपी में शासन-प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं… कि आखिर गलती किसकी थी… PWD की…जिसने अधूरे पुल के पास कोई नोटिस या बैरिकेडिंग नहीं की थी…गूगल मैप की..जो गलत रास्ते पर ले गया या फिर
उन तीन लोगों की जिन्होंने गूगल मैप पर भरोसा किया…
बहरहाल, इसके बारे में हम आपको बाद में बताएंगे ..पहले आपको ये बता दें कि इस खबर के बारे दिल्ली के एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल पॉवर कॉरिडोर ने एक आर्टिकल पब्लिश किया जिसमें रिसर्च करके ये बताया गया कि
ये पहला हादसा नहीं था जब गूगल मैप ने या गूगल मैप के भरोसे किसी की जान गई हो।
इससे पहले भी दुनिया के कई देशों से ऐसे हादसे सामने आए.. इस खबर का तुरंत असर दिखा और थाना फरीदपुर, बरेली के क्षेत्राधिकारी का बयान आया। अधिकारी ने इस घटना की पूरी जानकारी दी और जांच पड़ताल कहां तक पहुंची है ये भी बताया।
Bareilly tragedy not the lone case of google map misadventure #GoogleMap #Bareilly #PowerCorridors https://t.co/s7PlJU1ItU
Bareilly tragedy not the lone case of google map misadventure #GoogleMap #Bareilly #PowerCorridors https://t.co/s7PlJU1ItU
— POWER CORRIDORS (@power_corridors) November 27, 2024
लेकिन सवाल अब भी वही, आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है?अभी तक की जांच से जो बात सामने आई उसमें बताया गया कि इस हादसे को लेकर गूगल मैप के क्षेत्रीय मैनेजर सहित 4 इंजीनियर और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गूगल मैप की अगर बात करें तो कार सवार तीन लोगों को नहीं मालूम था कि गूगल मैप उन्हें गलत रास्ते पर ले जा रहा है। 2023 की बारिश के बाद यानि एक साल से भी अधिक समय हो गया है जब से ये रास्ता बंद है तो गूगल मैप ने रास्ते को क्यों अपडेट क्यों नही किया?
ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब गूगल को भी देने हैं।इस हादसे के मद्देनजर हम आपको ये सलाह जरूर देंगे कि गूगल मैप पर आंख बंद करके भरोसा ना करें। सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन करें और अपना कीमती जीवन बचाएं।