Maharashtra CM News: महाराष्ट्र की अगली कमान किसके हाथ में होगी इस सवाल पर अभी तक प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है। महाराष्ट्र में 23 नवंबर को चुनाव के रिजल्ट आए थे जिसमें महायुति ने महाविजय हासिल की। परिणाम के बाद से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा?
सीएम के नाम पर चर्चा के बीच 28 नवंबर यानी कल देर रात तक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गहमा गहमी का माहौल था। अमित शाह ने भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के तीनों राजनीतिक दलों के नेताओं से कल मुलाकात की। दिल्ली में मुलाकातों का दौर चलने के बाद भी अभी तक सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग पाई है।
यह भी पढ़ें- अधूरा पुल और हादसा: Power Corridors के रिसर्च आर्टिकल से अधिकारियों में खलबली, सामने आकर दिया बयान
इसी बीच अमित शाह के आवास से एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिससे सोशल मीडिया पर हलचलें तेज हो गई हैं। इस फोटो को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने खुद अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। जिसके बाद से चार्चाओं का बाजार तेज हो गया है। कहते हैं एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर ऐसा ही कुछ बता रही है…
Expressed my gratitude to Hon Union Minister Shri Amitbhai Shah, for his huge support on the battlefield during the important Maharashtra Vidhan Sabha Elections 2024 and for the way he greatly inspired and motivated the karykartas.
On this occasion, our BJP National President JP… pic.twitter.com/KAd341ANtw— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 28, 2024
दरअसल, इस फोटो में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं, दोनों के चेहरे पर मुस्कान बयां कर रही है कि महाराष्ट्र का महानायक पर फाइनल बात हो गई है। वहीं फोटो में एकनाथ शिंदे भी मौजूद हैं जिसका चेहरा उदास दिख रहा है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र की बागडोर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस संभाल सकते हैं।
दूसरी ये बात भी सामने आ रही है अगर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनते हैं तो गृह विभाग भी उनके ही पास रहने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में दो उपमुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के नाम पर मुहर लग सकती है। जबकि वित्त विभाग एनसीपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को यूडीडी और पीडब्ल्यूडी का भार सौंपा जा सकता है।