Ranveer Allahbadia Controversy: फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों खासा सुरखियों में हैं। मामला है रणवीर द्वारा दिया गया विवादित बयान। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रणवीर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो किसी शख्स को 2 करोड़ रुपये ऑफर करते हुए नजर आ र हे हैं। जिसके बाद से यूजर्स ने रणवीर की क्लास लगा दी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा- ‘ऐसे गंदी सोच रखने वाले लोगों को नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड मिलना शर्मनाक है।’ वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा- कॉमेडी के नाम पर कुछ भी करेंगे ये क्या गंदे लोग।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ाने जा रहा है क्या?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया जो कि बियर बाइसेप्स नाम से मशहूर हैं, उन्होंने पैरेंट्स इंटीमेसी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से वो बुरे फंस गए। फिल्म जगत से लेकर राजनीति तक सभी रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद से रणवीर ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके माफी मांगी है। रणवीर ने लिखा- “मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरे बस की नहीं है। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का उपयोग इस तरह से करना चाहता हूँं और जाहिर है कि मैं इसका इस्तेमाल इस तरह से नहीं करना चाहता हूं। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं।”
रणवीर का वो बयान जिससे वो ट्रोल हुए
क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन सेक्स करते हुए देखेंगे या एक बार शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?” रणवीर के इसी बयान को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया।