देश के सबसे टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटियों के सूची में शामिल सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आज एमबीए (MBA) के प्रवेश परीक्षा (SNAP Result 2023) का का रिजल्ट प्रकाशित करने जा रहा है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU) आज यानी 10 जनवरी को SNAP 2023 (एमबीए में नामांकन के लिए परीक्षा का नाम) का रिजल्ट आज आने का उम्मीद है। जो भी उम्मीदवार MBA एंट्रेंस एग्जाम के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर ऑनलाइन देख सकते हैं। देश भर के छात्रों में एमबीए कोर्स के लिए सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी काफी चर्चित है। छात्रों का सपना होता है इस कॉलेज में नामांकन लेना। इसमें एडमिशन करने के लिए छात्रा साल भर तैयारी करते हैं और इंतजार में रहते हैं कि कब इसका फॉर्म आएगा।इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
SNAP Result 2023 ऐसे करें चेक
SNAP की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाएं।
होमपेज पर SNAP Result 2023 लिखा हुई लिंक आए उसपर जाकर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक नई लॉगिन विंडो खुलेगी।
अपना क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
SNAP Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।
यह परीक्षा तीन स्लॉट में आयोजित की गई थी। पहला CBT एग्जाम 10 दिसंबर को और दूसरा 17 दिसंबर को और तीसरी परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित हुई थी.
https://twitter.com/symbiosistweets/status/1741650449806377230