दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं। सांसद के साथ मारपीट मामले पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पिटाई के बाद स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने स्वीकारा, स्वाति मालीवाल के साथ हुई थी बदसलूकी
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव कुमार ने उन्हें लातों से पेट और बॉडी पर हमला किया। वहीं, स्वाति ने हमले वाले दिन की पीसीआर कॉल की भी जानकारी पुलिस को दे दी है।
'पिटाई' के बाद स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो आया#SwatiMaliwalCase #DelhiNews #PanchayatiTimes pic.twitter.com/bkSOkNWVEY
— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 17, 2024
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। फिर गुरुवार को स्वाति का मेडिकल कराया गया। अब उनसे पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आज विभव को तलब किया है।
स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच की रिपोर्ट शुक्रवार यानि आज आएगी। मेडिकल टेस्ट में उनका एक्सरे और सिटी स्कैन कराया गया है। बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोटें आई हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनकी पुलिस जांच करेगी। घटना वाले दिन वहां जो भी मौजूद था सबके बयान लिए जाएंगे।
केजरीवाल के साथ दिखे विभव कुमार
बृहस्पतिवार की सुबह इंडिया गठबंधन की प्रेस वार्ता करने लखनऊ पहुंचे अरविंद केजरीवाल के साथ विभव कुमार को देखा गया है। प्रेस वार्ता में जब केजरीवाल से स्वाति मालीवाल की घटना पर सवाल पूछा गया तो तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। उनके बदले आप सांसद संजय सिंह ने उल्टा बीजेपी पर मणिपुर और प्रज्वल रेवन्ना को लेकर सवाल दागने लगे।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को स्वीकारा था कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम हाउस में बदसलूकी हुई थी।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी। कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थी, वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी तभी विभव कुमार(अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और वे स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की… pic.twitter.com/5nsPUp22eR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2024
उन्होंने कहा था कि सोमवार की सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थी, वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी तभी विभव कुमार(अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और वे स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की और अभद्रता की।