नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को बुलाया था। लेकिन अब युवक का शव फंदे से लटका मिला है।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की निर्दयी मां: तीन साल की बच्ची को छोड़ आई जंगल, भूख-प्यास से तड़पकर मासूम की मौत
जिसके बाद से हड़कंप मच गया। मामला सामने आने पर पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक लड़की लापता थी, उसी सिलसिले में पुलिस पूछताछ के लिए इस युवक को लाई थी। परिजनों का आरोप है कि युवक की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की जिस कारण मौत हुई। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके के चिपियान चौकी का है। जहां पुलिस कस्टडी में योगेश नाम का युवक फंदे से लटका पाया गया।
मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने भाई को छोड़ने के लिए पांच लाख मांगे थे। घटना की जानकारी होते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया और पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया कि रात को उन्होंने पुलिस को पचास हजार रूपए और दारू के लिए कुछ पैसे दिए थे। फिर बाकी के पैसे सुबह देने की बात कहकर वो घर लौट गए। लेकिन सुबह जब वो पुलिस चौकी पहुंचे तो उनका भाई फंदे स लटका मिला।