12 मई को मदर्स डे यानी मातृत्व का दिन है। लेकिन उससे एक दिन पहले छत्तीसगढ़ से एक दिल दहलाने वाली खबर आई है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक मां अपनी तीन साल की बेटी को जंगल में छोड़कर आ गई। जहां उस बच्ची की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई। बच्ची का शव चार दिन बाद जंगल में मिला।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले (Mungeli) में एक दंपत्ति के बीच झगड़ा हुआ तो यहां की महिला सरपंच संगीता पंद्राम अपनी तीन साल की बेटी अनुष्का और एक साल के बेटे को लेकर मायके के लिए निकल गई। घटना चार दिन पुरानी है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: नशे में धुत 3 युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मी की वर्दी पकड़ी..किया हमला
6 मई को महिला सरपंच संगीता पंद्राम का अपने पति शिवराम पंद्राम से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जिससे नाराज होकर संगीता अपने दोनों बच्चों को लेकर पैदल ही मायके के लिए निकल पड़ी।
संगीता का मायका करीब 25 किमी दूर मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पड़ता है। 6 मई को संगीता रात को वापस अपने घर आई। महिला अपनी बच्ची को गांव से लगभग 5 किमी दूर टाइगर रिजर्व एरिया में छोड़कर आ गई। घर आकर महिला ने पड़ोसियों को ये बात बताई तो उन्होंने संगीता के पति को इसकी जानकारी दी।
फिर कुछ लोग बच्ची को खोजने निकल पड़े लेकिन बच्ची नहीं मिली। पुलिस तक बात पहुंची तो खोजबीन तेज हुई। महिला से पुलिस ने पूछा कि बच्ची को किस जगह पर छोड़ा है तो वो सही जगह नहीं बता पाई। आखिरकार चार दिनों के बाद बच्ची का शव जंगल में मिला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि बच्ची के शरीर पर किसी जानवर के हमले के निशान नहीं हैं। बच्ची की मौत भूख-प्यास के कारण हुई है।