दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव कुमार ने उन्हें लातों से पेट और बॉडी पर हमला किया। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आज विभव को तलब किया है।
वहीं, ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठी स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है उसी दिन का बताया जा रहा है।
वहीं, अब स्वाति मालीवाल के एफआईआर की कॉपी सामने आई है। जिसमें सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी की पूरी जानकारी दी है।
पुलिस एफआईआर में स्वाति ने कहा, ‘ये मेरी लिए बहुत दुखदाई है। मैं जब सीएम हाउस पहुंची तो विभव कुमार ने मुझ पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। उसने मुझे 7-8 थप्पड़ मारे। मैं बार-बार चिल्ला रही थी और मैं पूरे सदमे में थी। बार-बार हेल्प की गुहार लगा रही थी लेकिन उसने मेरी एक ना सुनी। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे पैरों से धक्का दिया। लेकिन वो फिर मुझ पर झपटा और मुझे पीटा। मेरी शर्ट के बटन भी टूट गए थे।
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Case: ‘लातों से पेट में मारा और..’ पिटाई के बाद स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो सामने आया
फिर उसने मेरे सिर को वहां रखी एक टेबल पर पटका फिर पैरों से उसने मेरे पेट और सीने पर हमला किया। मैं उससे मिन्नतें करती रही लेकिन उसे बिल्कुल दया नहीं आई। मैं वहां से किसी तरह भागी और ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई। फिर भी वहां मौजूद कर्मचारी मुझे वहां से भगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फिर मैंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी।’