नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक विमान क्रैश हो गया है। यह हादसा विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हुई। इस विमान में कुल 19 लोगों की सवार होने की सूचना मिली है। वहां से आ रही तस्वीर भयावह है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान में सभी सवार लोग एयरलाइंस के स्टाफ थें।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1816012379638968806
नेपाल में हुए विमान हादसे में 18 लोगों की शव बरामद की गई है। एक पायलट की जान बचाई गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुआ यात्री विमान सौर्य एयरलाइंस का था जिसका नंबर 9N – AME (CRJ 200) था। अभी तक के रिपोर्ट्स के अनुसार विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद प्लेन आग के गोले में बदल गई।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1816003845522063788
बचाव कार्य जारी
काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है। बचाव दल ने प्लेन की आग बुझा दी है। 13 शव बरामद कर लिया गया है। बाकी बचे यात्रियों की तलाश की जा रही है। प्लेन का जो पायलट सुरक्षित बचा है, उसकी हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जाएगी। जिससे की विमान की दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का पता चल सके।
विमान को किया गया डाइवर्ट
त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमान के हादसे होने के बाद वहां लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है।