12वीं फेल मूवी तो आपको याद होगी ना..जिसमें बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था। विक्रांत को इस फिल्म सो वो प्यार और सराहना मिली जिसके वो हकदार हैं। विक्रांत मैसी हाल ही में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में भी नजर आए जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने भी की।
लेकिन अब विक्रांत मैसी ने अचानक ही फिल्मी करियर छोड़ने का एलान कर दिया है जिसने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट की बात कही है। उनके इस पोस्ट से फिल्म जगत में भी खलबली मच गई है। फैंस भी लगातार ये पूछ रहे हैं कि आखिर क्या वजह है जो मैसी को संन्यास लेना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Credit Card: LPG सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड और Lounge Access के नियम और कीमतों में क्या बदलाव हुए, पढ़ें
विक्रांत मैसी ने क्या पोस्ट किया?
मैसी ने अपने पोस्ट में लिखा, पिछले कई साल और उससे पहले के साल बेहतरीन थे। अब जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हो रहा है कि अब वो समय आ गया है कि मुझे एक पिता, एक पति, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर घर लौट जाना चाहिए।
साल 2025 में आप मुझे आखिरी बार पर्दे पर देखने जा रहे हैं। सभी लोगों का सभी चीजों के लिए शुक्रिया।’