IMD Alert: मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही लोग अप्रैल के स्वागत के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी से गर्मी का ऐसा हाल हो गया है कि मई जून की याद दिला रही है।
अमूमन होली के बाद से तापमान बढ़ने लगता है लेकिन इतनी जल्द मई-जून जैसी गर्मी का एहसास होगा ये शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। देश के कई हिस्सों में अभी से पारा 40 के पार चला गया है। गर्मी का आलम देखते हुए मौसम विभाग ने पारा और बढ़ने के संकेत दिए हैं।
लेकिन तापमान बढ़ने से पहले ही एक राहत की खबर आई है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा असम में तेज हवाएं चलीं जिससे थोड़ी राहत तो मिली लेकिन धूप का असर कम नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को एक्टिंग का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में अरेस्ट
मौसम विभाग की मानों तो छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक निम्न दबाव बना हुआ है। जिसकी वजह से महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 3 अप्रैल तक बिजली चमकने, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।